राजस्थान श्रम, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग ने कौशल प्रशिक्षण के लिए तीन किये समझौते (MoU)

जयपुर :  वाहन चलाने का बेहतर प्रशिक्षण, कृषि क्षेत्र, स्वास्थ्य देखभाल स्पा एवं पोषण तथा स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण के लिए तीन एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये।

राज्य सरकार की ओर से श्रम, रोजगार एवं उद्यमिता सचिव रजत मिश्र एवं राइज इंडिया स्किल्स, मुंबई के सीईओ अजय छंगानी ने इन एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत हल्के एवं भारी निजी तथा वाणिज्यिक वाहनों का ड्राइविंग प्रशिक्षण, कृषि पशुपालन तथा उद्यानिकी में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे इस मौके पर उपस्थित थी। उन्होंने कहा कि युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर उन्हें रोजगार योग्य बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। इसके लिए हम ऐसे उभरते हुए क्षेत्रों को चिन्हित कर उनमें कौशल विकास के लिए एमओयू कर रहे हैं, जिनमें कुशल श्रम शक्ति की भारी मांग हैं। उन्होंने कहा कि फिटनेस एण्ड वेलनेस अपार संभावनाओं से भरा क्षेत्र हैं, जिसमें न सिर्फ हमारे युवाओं को अच्छे वेतन वाले रोजगार मिल सकते हैं बल्कि इससे राज्य के पर्यटन को भी बल मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य से जुडे क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण आवश्यक हैं ताकि अनुभवहीनता के कारण लोगों की सेहत से कोई खिलवाड न हो सकें। उन्होंने कहा कि सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए ड्राइविंग की अच्छी ट्रनिंग बहुत जरूरी हैं। इसे देखते हुए ही हमने अजमेर में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सभी संभाग मुख्यालयों पर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेन्टर स्थापित करने की घोषणा की थी। सीकर और रेलमगरा में ड्राइविंग प्रशिक्षण केन्द्र पहले से ही चल रहे हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.