सिरमौर : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई में आसरा एनजीओ पर कौशल विकास भत्ता योजना के तहत लाखों रुपए के घोटाला करने का आरोप है | आरटीआई से मिली जानकारी के बाद ये मामला किसी को भी चौंका सकता है |
क्या है पूरा मामला
आसरा संस्था पिछले एक साल से आयुर्शी ब्यूटी पार्लर सेंटर के नाम पर पैसे वसूलती रही हैं | संस्था द्वारा फर्जी तरीके से दस्तावेजों में दर्शाया गया कि इस संस्था में करीब 80 छात्र प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिन्हें कौशल विकास योजना के तहत भत्ता दिया जा रहा है |
हालांकि, हकीकत ये है कि ये सेंटर पिछले एक साल से बंद पड़ा है और 80 छात्रों को हर महीने मिलने वाला भत्ता सीधा संस्था के बैंक खाते में जाता रहा. वहीं तीन सालों में फर्जी तरिके से सैंकड़ों छात्रों का डिप्लोमा कराए जाने की बात भी सामने आ रही है | आरोप ये भी है की इस संस्था के पास ट्रेनर तक प्रशिक्षित नहीं हैं |
वहीं, संस्था की संचालिका पूनम वर्मा का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी तक नहीं है |