“क्लिक योजना” : स्वैच्छिक स्ववित्त पोषण आधारित कम्प्यूटर कौशल प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थियों से वसूले जाएंगे 960 रुपए

ब्यावर (राजस्थान) : शिक्षा के अधिकार कानून के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को सरकार निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवा रही है। वहीं क्लिक योजना में छात्रों से कक्षा 6 से 8 में 960 रुपए कोर्स फीस के नाम पर विद्यार्थियों से वसूले जाएंगे। क्लिक योजना के तहत कक्षा 6 से 10 में कम से कम 200 विद्यार्थियों का होना आवश्यक है। इससे कम होने पर कक्षा 5वीं के विद्यार्थियों को भी इसमें शामिल किया जा सकेगा।

शिक्षा विभाग की ओर राजकीय उच्च माध्यमिक, माध्यमिक स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कर उनमें तकनीकी कौशल विकसित करने के लिए राजस्थान नाॅलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आर.के.सी.एल)के अधिकृत सूचना प्रौद्योगिकी ज्ञान केन्द्रों के सहयोग से स्वैच्छिक स्ववित्त पोषण आधारित कम्प्यूटर कौशल प्रशिक्षण के लिए क्लिक योजना अगले सत्र से शुरू की जाएगी।

इन स्कूलों में शुरू होगी योजना

योजना ऐसे राजकीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में शुरू होगी। जिनमें आई.सी.टी योजनान्तर्गत या किसी अन्य राजकीय योजना, भामाशाह,सांसद, विधायक, विकास योजना या विद्यालय विकास कोष के माध्यम से उपलब्ध कम्प्यूटर संसाधनों से युक्त कम्प्यूटर लैब स्थापित हैं। उसे यथावत संचालित रखते हुए इस योजना के लिए उपयोग में लिया जाएगा। विद्यालय में उपलब्ध कम्प्यूटर लैब के समस्त हार्डवेयर संसाधनों सॉफ्टवेयर पर विद्यालय विकास प्रबंध समिति का एकाधिकार हो।

कैलाश झंवर, जिला शिक्षा अधिकारी,अजमेर के अनुसार राजकीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों सहित मॉडल स्कूलों में क्लिक योजना अगले सत्र से शुरू हाेने जा रही है। इस योजना के तहत कक्षा 6 से कक्षा 10वीं तक के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण इच्छुक विद्यार्थियों को ही दिया जाएगा। जिसके लिए प्रशिक्षण देने वाली कम्पनी से करार होगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। जो निकट भविष्य में विद्यार्थी के लिए मददगार होगा।

विभाग के अधिकारियोें ने बताया कि योजना का मूल उद्देश्य डिजिटल इंडिया संकल्पना को साकार करते हुए राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भावी डिजिटल युग की मांग के अनुरूप कौशल से सम्पन्न करने व्यवसाय की तकनीकी चुनौतियों से निपटने के योग्य बनाना है। इसके लिए विद्यालय स्तर पर अकादमिक विषयवस्तु के ज्ञानार्जन के साथ-साथ समानान्तर रूप से कम्प्यूटर ज्ञान कौशल का विकास करना व्यावसायिक दक्षता प्रदान करना है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आर.के.सी.एल के अधिकृत सूचना प्रौद्योगिकी ज्ञान केन्द्रों की ओर से प्रशिक्षण कार्य किया जाएगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.