श्रीनगर (उत्तराखण्ड) : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में जल्द ही कौशल विकास एवं उद्यमशीलता प्रशिक्षण संस्थान खोले जाने की तैयारी है। यह प्रशिक्षण संस्थान प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टार्टअप प्रोग्राम से लिंक है। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार व उद्यम स्थापित करने में मदद पहुंचाई जाएगी। गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. जेएल कौल के दिशा-निर्देशन में जल्द ही छात्रों को इस प्रशिक्षण केंद्र का लाभ मिलने की उम्मीदें हैं। संस्थान में चार स्तरीय ऑनलाइन कोर्स (ओरिएंटेशन, बेसिक, फाउंडेशन, इंटरमीडिएट) संचालित होंगे। छात्र-छात्रा द्वारा इसको क्लीयर करने के बाद एडवांस व एक्सपर्ट कोर्स कराए जाएंगे। प्रोग्राम की खास बात यह है कि क्रेडिट बेस्ड इस कोर्स में स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा पीजी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ स्वैच्छिक रूप से प्रवेश ले सकेंगे। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के उपक्रम राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यावसाय विकास संस्थान(निसबड)द्वारा गढ़वाल विवि में कौशल विकास एवं उद्यमशीला प्रशिक्षण संस्थान खोले जाने की स्वीकृति मिली है। इसका उद्देश्य छात्रों में कौशल विकास, स्वरोजगार व उद्यमशीलता पैदा करना है। प्रशिक्षण संस्थान के तहत संचालित कराए जाने वाले पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद छात्र-छात्राएं स्वरोजगार व उद्यम स्थापित करने के लिए तैयार होने पर भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय उन्हें मदद प्रदान करेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उद्यम व स्वरोजगार के लिए ऋण व पंजीकरण को भटकना नहीं पड़ेगा। विवि में निरीक्षण को पहुंचेगी निरीक्षण टीमश्रीनगर। गढ़वाल केंद्रीय विवि में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता प्रशिक्षण संस्थान खोलने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर व अन्य जरूरी जरूरतों के निरीक्षण को निसबड एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय की टीम अगले दो दिन के अंदर विवि में पहुंचेगी। विवि द्वारा प्रशिक्षण संस्थान का कोर्डिनेटर डा. संजय ध्यानी को नियुक्त किया गया है। डा. ध्यानी ने बताया कि टीम की ओर से निरीक्षण के लिए सोमवार व मंगलवार का समय दिया गया है। कहा इस प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण संस्थान को वित्तीय मदद भी मिलेगी।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.