एससी आंत्रप्रिन्योर चेंबर ने खाली पड़ी जमीन पर एससीएसटी हब प्रोजेक्ट के तहत स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने की मांग की

जालंधर (पंजाब) : स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने के लिए जिला प्रशासन कई महीने जमीन की तलाश करता रहा। जबकि 1 एकड़ का प्लाट इंडस्ट्रियल एरिया में उपलब्ध है। एससी आंत्रप्रिन्योर चेंबर आफ पंजाब ने केंद्र सरकार से यहां पर एससीएसटी हब प्रोजेक्ट के तहत स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने की मांग की है। चेंबर के मैंबर चाहते हैं कि यहां पर एक छत के नीचे सभी विभागों के अफसर उपलब्ध रहें, जिनका काम एससीएसटी इंडस्ट्री संचालकों के लिए स्कीमें लागू करना है। चेंबर के मेंबरों ने शुक्रवार को प्लाट का दौरा किया है। केंद्र सरकार के लैटर भी इसे लेकर भेजी है।

इंडस्ट्रीयल एरिया में केनरा बैंक के सामने कभी मीडियम स्माल एंड माईक्रो एंटरप्राइजेज का ट्रेनिंग सेंटर होता था। यहां पर लोकल इंडस्ट्री के कामगार नए तौर तरीके सीखने आते थे। फिर इसे बंद कर दिया गया। अब ये बिल्डिंग बेकार पड़ी है। एससी आंत्रप्रिन्योर चेंबर आफ पंजाब के चेयरमैन रविंदर कुमार विरदी कहते हैं – हमने केंद्र सरकार के इस विभाग के एडीशनल सेक्रेटरी को लैटर भेजी है। इसमें कहा है कि मोदी सरकार ने जो एससीएसटी के लिए वित्तीय मदद की स्कीमें शुरु की हैं, उन्हें लागू करने के लिए जालंधर में प्लेटफार्म होना जरूरी है।

अभी तो नेशनल स्माल इंडस्ट्री कार्पोरेशन से लेकर प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के सभी एससीएसटी फाइनेंस कार्पोरेशन के मेन ऑफिस लुधियाना में हैं, ऐसे में इंडस्ट्री वहां लगातार संपर्क नहीं रख पाती। हम चाहते हैं कि जालंधर में एक इनफॉरमेशन सेंटर बने जो स्किल के विकास का भी गाइडेंस सेंटर बने। जमीन पर जो केंद्र बंद हुआ, उसकी जगह नई जरूरतों का केंद्र बनाया जाए। यहां सभी लोग इनफॉरमेशन लें सकें। चेंबर के पदाधिकारी गौरव बंगड़ और सनी बंगड़ ने कहा कि सरकार की तमाम स्कीमें हैं लेकिन जालंधर में प्लेटफार्म होने से ये संबंधित लोगों तक पहुंच ही नहीं पाती हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.