ग्रामीणों को कौशल विकास योजना से दिलाएंगे लाभ: जीतेंद्र अठवाल

नंगल (पंजाब) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई कौशल विकास योजना के तहत खोले जा रहे स्किल सेंटरों के तहत बैठक में गांव पींघबढ़ में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। जीटीबी आनंदपुर साहिब ग्रुप के चेयरमैन जीतेंद्र सिंह अठवाल ने बताया कि विभिन्न ट्रेडों के लिए बेरोजगारों को निपुण बनाने के मकसद से शुरू किए जाने वाले प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में आनंदपुर साहिब हलके के अंदर सिलाई कढ़ाई के 50 स्किल केंद्र खोले जाएंगे। 30 से 40 लड़कियों को इस केंद्र में निशुल्क प्रशिक्षण देने के साथ-साथ प्रशिक्षण पूरा होने पर देश भर में नौकरी के लिए मान्य प्रमाण पत्र तथा एक सिलाई मशीन भी भेंट की जाएगी। अठवाल ने कहा कि देश की बड़ी नामी कंपनियों के साथ समझौता हो चुका है जो उनके ग्रुप की ओर से निपुण कारीगरों को नौकरी उपलब्ध कराएगी। उन्होंने आनंदपुर साहिब में बड़ा उद्योग लगाने के सपने को साकार करने की जानकारी देते हुए बताया कि बीपीएल परिवारों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके ग्रुप को पंजाब में ‘ए’ श्रेणी में शामिल किया गया है जबकि उत्तरी भारत में भी उन्हें बेरोजगारों को नौकरी के लिए निपुन बनाने की जिम्मेदारी केंद्र की ओर से सौंपी गई है।

इस मौके पर गांव के सरपंच राम लाल, पंच दर्शन कुमार, गुरमीत सिंह, अश्वनी कुमार, राम प्रकाश, स्वर्ण सिंह, कुलजीत सिंह, सतपाल, रमनीत सिंह, अशोक सैनी आदि ने स्किल सेंटर खोलने के कार्यक्रम का स्वागत करते हुए जीतेंद्र सिंह अठवाल को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे सेंटर खोलने से ही नंगल इलाके की बेरोजगारी दूर होने से क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.