जेल का कौशल विकास प्रशिक्षक गिरफ्तार, मुहैया कराता था कैदियों को जरूरत की वस्तुएं

अजमेर : जेलमें कैदियों को कौशल विकास की ट्रेनिंग देने वाला कर्मचारी लंबे समय से कैदियों को हीटर अन्य सुख-सुविधाओं की वस्तुएं मुहैया करवा रहा था। जेल प्रशासन की ओर से विशेष चेकिंग के दौरान उसकी करतूत का खुलासा हो गया। आरोपी प्रशिक्षक के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश से जेल भेज दिया।

पंखे में छिपाकर ले जा रहा था हीटर की स्प्रिंग

पुलिस के अनुसार जेल अधीक्षक संजय यादव ने रिपोर्ट में बताया है कि जेल में कैदियों को हस्तकला का प्रशिक्षण कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में दिया जाता है। प्रशिक्षक सल्लू पुत्र रामनरेश ने पिछले दिनों टेबल फैन मंगवाया था। जेल प्रहरियों ने फैन की चेकिंग की तो उसमें हीटर में प्रयुक्त स्प्रिंग मिली। यह स्प्रिंग फैन में छिपाकर रखी गई थी। तफ्तीश में पता चला कि प्रशिक्षक जेल में हत्या के मामले में सजायाफ्ता कैदी पूरण सिंह और पुरुषोत्तम के लिए यह स्प्रिंग लाया था। पहले भी वह कई कैदियों को उनकी जरूरत की वस्तुएं मुहैया कराता रहा है। मामले को गंभीर मानते हुए जेल प्रशासन ने आरोपी प्रशिक्षक के खिलाफ केंद्रीय कारागार अधिनियम की धारा 42 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश से जेल भेज दिया।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.