स्टूडेंट्स को हुनर सिखाने की बजाय ले रहे हैं नींद, कौशल विकास मिशन को लगा रहे हैं पलीता

बरेली : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ‘आईटीआई’ के टीचर्स कौशल विकास मिशन को पलीता लगा रहे हैं। वह क्लास में बच्चों को पढ़ाने की बजाय गहरी नींद लेते हैं। आए दिन क्लास न लगने से आजिज आकर एक स्टूडेंट ने ‘कुंभकर्ण गुरुजी’ का वीडियो शूट कर वायरल कर दिया। वीडियो के बाद सच की पड़ताल की गई, तो कई स्टूडेंट्स ने दबी जुबां से सच बयां कर दिया।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की पुरानी कार्यशाला का एक वीडियो मिला। इसमें फिटर के टीचर आनेन्द्र शर्मा और फोर्थ क्लास कर्मचारी रविन्द्र प्रताप क्लास में सीट पर आराम से नींद ले रहे हैं। स्टूडेंट्स जब उनसे क्लास लेने की बात कहते हैं, तो वह अगले दिन आने की बात कहकर उन्हें लौटा देते हैं।  इस वीडियो की पड़ताल की, तो इसमें काफी हैरान करने वाले खुलासे हुए। नाम न छापने की शर्त पर स्टूडेंट्स ने बताया कि टीचर क्लास में अक्सर यही रुख अपनाते हैं। शिकायत करने पर फेल करने और कॅरियर बर्बाद करने की धमकी देते हैं। जिससे डरकर स्टूडेंट्स शांत हो जाते हैं। वहीं, टीचर्स की इस लापरवाही से करीब 850 स्टूडेंट्स का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

एक घंटा लेते हैं क्लास

बातचीत के दौरान ट्रैक्टर मैकेनिकल और मैकेनिक एग्रीकल्चर मशीनरी ट्रेड के स्टूडेंट्स ने बताया कि टीचर भूपेन्द्र शर्मा कार्यालय में बैठकर गप्पे लड़ाते रहते हैं। लंच के बाद वह एक साथ दोनों ट्रेड के स्टूडेंट्स की ज्वाइंट क्लास लेते हैं और एक घंटा पढ़ाने के बाद क्लास खत्म कर देते हैं। वहीं करीब दो दिन पहले स्टूडेंट्स से कैंपस की घास भी कटवाई गई।

सैय्यद अली हुजूर, प्रिंसिपल आईटीआई मामला संज्ञान में आ गया है। जांच कराई जा रही है। दोषी मिलने पर टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्टूडेंट्स की शिक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.