35 स्थानों पर खुलेगा अम्मा बाइक मैकेनिक ट्रेनिंग सेंटर, 18 करोड़ की लागत से मल्टीस्किल ट्रेनिंग सेंटर की भी घोषणा

चेन्नई (तमिलनाडु) :  मुख्यमंत्री जे.जयललिता ने मंगलवार को कहा कि युवाओं के लाभ के लिए राज्य के 35 स्थानों पर अम्मा बाइक मैकेनिक ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे। यहां पर जो भी लोग ट्रेनिंग लेंगे उन्हें सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। ताकि वो खुद के रोजगार की शुरुआत कर सकें।

यहां जारी एक विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा करते हुए 1.68 करोड़ की लागत से 35 स्थानों पर बाइक मैकेनिक ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे। प्रत्येक सेंटरों पर तीन माह के लिए करीब 30 लोगों को ट्रेनिंग के साथ-साथ आर्थिक मदद के रूप में तीन हजार रुपए भी दिये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि 2.9 करोड़ की लागत से गांवों व कस्बों के युवाओं को विशेष वाहनों के जरिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे 3600 लोगों को फायदा होगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने 18 करोड़ की लागत से सेल्स, एकाउंट्स सुरक्षा, नर्स, सेनेटरी और सहायक के क्षेत्रों में सुधार के लिए ट्रेनिंग सेंटर की भी घोषणा की।

जिसमें तमिलनाडु कौशल विकास निगम के तहत 20 हजार युवाओं को ट्रेंनिग मिलेगी। इस दौरान सहकारी समिति के बुनकरों के लिए एक बीमा योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की भागीदारी से समन्वित विकास और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए एक योजना की भी शुरुआत होगी। इसके साथ ही उन्होंने कुम्हारों के लिए कल्याणकारी उपायों की भी घोषणा की।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.