सुलतानपुर : अपर जिलाधिकारी अमरनाथ राय ने आज प्रातः स्थानीय पंत स्टेडियम से आईटीआई चलो अभियान का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि ऐसे छात्र/छात्राएं जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा दस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से दो वर्षीय या उससे अधिक अवधि का औद्योगिक प्रशिक्षण पूर्ण कर राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाणपत्र
अथवा राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जारी राज्य स्तरीय प्रमाण- पत्र प्राप्त किया हो, उन्हें माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित इन्टरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षा के हिन्दी विषय की परीक्षा व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में उत्तीर्ण करने की दशा में परिषद की इन्टरमीडिएट कक्षा 12 के समकक्ष माना जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ऐसे छात्र/छात्राएं जिन्होंने कक्षा 08 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से दो वर्षीय या उससे अधिक अवधि का औद्योगिक प्रशिक्षण पूर्ण कर राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाणपत्र अथवा राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जारी राज्य स्तरीय प्रमाण- पत्र प्राप्त किया हो, उन्हें माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल (कक्षा 10) की परीक्षा के हिन्दी विषय की परीक्षा व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में उत्तीर्ण करने की दशा में परिषद की हाईस्कूल (कक्षा 10 )के समकक्ष माना जायेगा।
इस अवसर पर राजकीय आईटीआई के प्राचार्य संजय आर्य ने आईटीआई चलो अभियान के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। रैली में आईटीआई के प्लेसमेंट प्रभारी एचएन शुक्ल, कार्यदेशक राम किशोर, अनुदेशक शिवाकांत द्विवेदी, अनुदेशक धवल तिवारी, कौशल विकास मिशन प्रबन्धक सुनीता सरकार, अनुदेशक वैजनाथ, अनुदेशक विनोद वर्मा, हरखराज यादव अनुदेशक आदि उपस्थित थे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.