राष्ट्रीय कौशल विकास प्रतियोगिता के लिए 11 विधाओं में छत्तीसगढ़ के युवा तैयार

रायपुर : छत्तीसगढ़ में युवाओं को कौशल विकास की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लायक बनाने के प्रयास हो रहे हैं। कौशल विकास की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लायक माहौल बनाने पहली बार प्रदेश में जिला, संभाग और राज्य स्तर पर कौशल विकास प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। 15 जुलाई को प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यहां विजयी प्रतिभागियों का चयन अंतरक्षेत्रीय प्रतियोगिता में होगा। वहां सफल प्रतिभागी राष्ट्रीय कौशल विकास प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कौशल, विज्ञान और तकनीकी में विशेषज्ञता का प्रदर्शन करने वाले ऐसे प्रतिभागी जो 2018 में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उनका चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय कौशल विकास प्रतियोगिता का आयोजन हर दो साल में दुनिया के किसी एक देश में होता है। 2017 की अंतरराष्ट्रीय कौशल विकास प्रतियोगिता अक्टूबर में अबूधाबी में आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश से प्रतिनिधित्व की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि अभी हमारे यहां कौशल विकास और तकनीकी विकास का काम प्रारंभिक चरण में है, लेकिन 2019 में कजाखस्तान में होने वाली कौशल विकास प्रतियोगिता के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा ट्रेनिंग लेने वाले युवा ब्रिक लेइंग, वेल्डिंग, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, राजमिस्त्री, फैशल टेक्नोलॉजी, ब्यूटी थेरेपी, हेयर ड्रेसिंग, रेस्टोरेंट सर्विस आदि विधाओं के हैं। ऐसी 11 विधाओं का चयन किया गया है, जिसमें प्रदेश के युवाओं की विशेषज्ञता है। इन्हीं विधाओं में तकनीकी दक्षता बढ़ाकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रतिभागी तैयार करने की योजना पर काम चल रहा है।

केंद्रीय प्रतिनिधि की मौजूदगी में कार्यशाला

प्रतियोगिता की तैयारी के लिए बुधवार को मंत्रालय में कौशल विकास की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्र सरकार के इंडिया स्किल के प्रमुख रंजन चौधरी मौजूद थे। भारत कौशल और विश्व कौशल विषय पर आयोजित कार्यशाला में कौशल विकास तकनीकी शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रेणु जी. पिल्लै ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के संबंध में टिप्स दिया। रंजन चौधरी ने बताया कि पिछले साल जुलाई में दिल्ली में पहली बार राष्ट्रीय कौशल विकास प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसका उद्देश्य युवाओं को वर्ल्ड स्किल संस्था की प्रतियोगिता के लिए तैयार करना है। विश्व कौशल प्रतियोगिता में 23 वर्ष के कम आयु के एक हजार युवा भाग लेते हैं। हर दो साल में यह प्रतियोगिता 50 विधाओं में आयोजित की जाती है। विषय विशेषज्ञों ने युवाओं को प्रतियोगिता के लिए तैयार होने को प्रेरित किया।

बसवराजू एस, सीईओ, छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया की कौशल विकास की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयारी चल रही है। पिछली बार हमारी पूरी तैयारी नहीं थी। अब कोशिश की जा रही है कि राज्य के युवा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजयी हों व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हों।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.