नई दिल्ली : माइ्क्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज मिनिस्टर कलराज मिश्र ने कहा कि भारत, मॉरीशस को स्किल डेवलपमेंट में पूरा सहयोग देगा।
कलराज मिश्र ने मॉरीशस के फाइनेंस मिनिस्टर प्रविंद जगन्नाथ के साथ मुलाकात के बाद कहा कि मॉरीशस के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। जगन्नाथ के साथ मॉरीशस के उद्योगपतियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है।
एमएसएमई मिनिस्टर ने कहा कि मॉरीशस के विशेष क्षेत्रों में स्किल डेवलपमेंट के लिए भारत टूल रूम्स एवं टेक्नोलॉजी सेंटर स्थापित करने में मदद करेगा। मॉरीशस में स्किल डेवलपमेंट एवं इम्पलायमेंट जनरेशन की काफी संभावनाएं हैं। इसमें भारत, मॉरीशस को पूरा सहयोग देगा। जगन्नाथ ने हथकरघा और हस्तशिल्प के क्षेत्र में मदद की मांग की।
उन्होंने कहा कि मॉरीशस के टूरिज्म, मछलीपालन और अन्य क्षेत्रों में भारत सहयोग कर सकता है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.