गरीब नवाज कौशल विकास केन्द्रों में सेनेटरी सुपरवाइजर पाठ्यक्रम शुरू होगा: नकवी

नयी दिल्ली : अल्पसंख्यक मंत्रालय देश भर के गरीब नवाज कौशल विकास केन्द्रों में ‘ सेनेटरी सुपरवाइजर’ पाठ्यक्रम शुरू करेगा। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां मंत्रालय के मौलाना आजाद एजुकेशन फांउडेशन के कैंपस में ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत श्रमदान करने के बाद कहा कि लगभग तीन से छह माह के इस सेनेटरी सुपरवाइजर पाठ्यक्रम से अल्पसंख्यक समुदायों के गरीब तबकों के लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और स्वच्छ भारत अभियान को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा कि आधुनिक मशीनों और तकनीक से साफ-सफाई एवं कूड़े-कचरे आदि से खाद बनाने का प्रशिक्षण भी इस पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा।

उन्होंने बताया कि गरीब नवाज़ कौशल विकास योजना के तहत देश भर में 100 गरीब नवाज़कौशल विकास केंद्र स्थापित किये जा रहे हैं, जिनमें अल्पसंख्यक समुदायों के गरीब तबकों के युवाओं को विभिन्न रोजगारपरक कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान सफल हो रहा है और आजादी के बाद पहली बार सफाई, एक जज़्बा ही नहीं बल्कि जुनून बन गया है। उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ स्वच्छ भारत अभियान आज आम लोगों के सहयोग से एक मजबूत मिशन बन गया है। केंद्र की मोदी सरकार स्वच्छ, स्वस्थ, और सशक्त भारत बनाने के संकल्प के साथ काम कर रही है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.