शाहजहांपुर : मोहम्मदी क्षेत्र के गन्ना किसान महाविद्यालय में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र में नये विद्यार्थियों के लिए परिचय सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान इग्नू की क्षेत्रीय सहायक निदेशक ने कहा कि कौशल विकास से ही रोजगार की तलाश खत्म हो सकती है।
इससे पहले परिचय सत्र का उदघाटन डॉ. रीना कुमारी सहायक क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ नें दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि इग्नू की स्थापना भारत में आयु, क्षेत्र, लिंग व धर्म पर विचार किए बिना लोगों को शिक्षा देने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रमुख कौशल विकास पाठ्यक्रमों में मानवाधिकार, भोजन एवं पोषण, आपदा प्रबंधन, अंग्रेजी शिक्षण, मार्ग दर्शन, पर्यावरण अध्ययन, पर्यटन, आइटी, उपभोक्ता संरक्षण, मानव तस्करी में रोकथाम के लिए प्रमाणपत्र जैसे कौशल विकास आधारित पाठ्यक्रम संचालित किये जाते हैं। कहा कि जिन लोगों ने कोई औपचारिक शिक्षा ग्रहण नही की है, वह बीपीपी पाठ्यक्रम को पूरा कर इग्नू द्वारा संचालित बीए, बीकाम एवं अन्य डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ. रीना तिवारी ने छात्रों को अध्ययन केंद्र के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर गन्ना किसान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रवींद्र कुमार अग्निहोत्री सहित तमाम छात्र व शिक्षक मौजूद रहे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.