स्वास्थ्य विभाग में कौशल विकास मिशन के तहत 24 नए कोर्स को मंजूरी, हर जिले में खुलेंगे ट्रेनिंग लैब

बिहार : स्वास्थ्य विभाग में कौशल विकास मिशन के तहत 24 नए कोर्स को मंजूरी दी गई है। कोर्स में दाखिले के लिए न्यूनतम अर्हता तय की गई है। कोर्स की पढ़ाई के लिए हर जिले में कौशल विकास केन्द्र खोले जाएंगे।

पढ़ाई पूरी करने पर फीस वापस

स्वास्थ्य विभाग में इसके लिए कौशल विकास मिशन सेल खोला गया है। छात्रों को नामांकन के लिए फीस भी जमा करनी होगी, जो कोर्स पूरा होने पर लौटा दिया जाएगा। छात्रों को स्किल डेवलप करने के लिए ट्रेनर बहाल किए जाएंगे। छात्रों को थ्योरी व प्रैक्टिकल दोनों की परीक्षा देनी होगी।

जानकारी के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा सरकारी अस्पतालों में होगी। थ्योरी परीक्षा आयोजित करने के लिए एव्यूलेशन सेंटर खोले जाएंगे। कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों का प्लेसमेंट भी कराया जाएगा। कोर्स पांच वर्षों के लिए चलाया जाएगा। हर वर्ष 5 हजार छात्रों को प्रशिक्षण देना है। पांच वर्षों में कुल एक लाख, 25 हजार छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोर्स के संचालन में हर वर्ष करीब 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसका वहन राज्य सरकार को करना है। स्वास्थ्य विभाग फंड का इंतजाम करने में जुटा है।

स्वास्थ्य विभाग ने कौशल विकास मिशन के तहत 24 नए कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सभी जिलों में केन्द्र खोले जाएंगे।

कोर्स अवधि (घंटा में) योग्यता

बेडसाइड असिस्टेंट 240 8वीं
हेल्थ केयर मल्टीपरपोज वर्कर 450 10 वीं व 18 वर्ष उम्र
नर्सिंग एडेज 400 10वीं व 14 वर्ष उम्र
मेडिकल रिकार्ड टेक्नीशियन 450 12 वीं व 18 वर्ष उम्र
ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन 270 10वीं
फार्मेसी असिस्टेंट 180 10वीं
एक्सटर्नल थेरापिस्ट 380 10वीं
डायलेसिस असिस्टेंट 450 12वीं
वैकसिनेशन टेक्नीशियन 200 10वीं
लेब्रोटरी असिस्टेंट 450 10वीं
योगा थेरापिस्ट 360 10वीं
एडवांस योगा थेरापिस्ट 360 10वीं
नेच्यूरोथेरापिस्ट वन 360 10वीं
नेच्यूरोथेरापिस्ट टू 360 10वीं
बेसिक एनाटोमी व फिजियोलॉजी 300 10वीं
बेसिक हेल्थ वॉल्नटरी 900 8वीं
विजन टेक्नीशियन 425 12वीं साइंस
कारडियक केयर टेक्नीशियन 1500 12वीं साइंस
ब्लड बैंक टेक्नीशियन 600 12वीं साइंस
इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन 1500 12वीं साइंस
‌फ्लेबॉटॉमी टेक्नीशियन 600 12वीं साइंस
स्पीच लैंग्वेज ऑटोलॉजिस्ट 400 12वीं साइंस
डेंटल असिस्टेंट 500 12वीं साइंस

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.