नई दिल्ली : गर्मी की छुंट्टी के दौरान सरकारी स्कूलों के छात्रों को कौशल विकास के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग की सुविधा मिल सकती है। दिल्ली सरकार गर्मी की छुंट्टी में बंद स्कूलों को कुछ समय के लिए ट्रेनिंग सेंटर के रूप में तैयार कर इच्छुक छात्रों को प्रशिक्षण देने पर गंभीरता से विचार कर रही है। यह सरकार के लिए भी एक प्रयोग होगा। प्रयोग सफल रहा तो सिर्फ एक पाली में चलने वाली स्कूलों में दोपहर बाद स्थायी रूप से कौशल विकास केंद्र खोल दिए जाएंगे। जिसमें 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को अलग-अलग विधा के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बृहस्पतिवार को भारतीय औद्योगिक परिसंघ के एक सम्मेलन के दौरान दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसके संकेत दिए थे। वहीं विभाग इसी वर्ष से इसे मूर्त रूप देने की तैयारी में है। इसके लिए बकायदा कुछ निजी कंपनियों से बातचीत भी हो रही है। 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र जो कॉलेज में दाखिले के साथ ही कौशल विकास के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग करना चाहते हैं, उन्हें दिल्ली सरकार मदद प्रदान करेगी।
इस तरह प्रशिक्षण की सुविधा तकरीबन एक दशक पहले सरकार की ओर से छात्रों को दी जाती थी। लेकिन वर्ष 2005 में इसे बंद कर दिया गया। मालूम हो कि प्रतिवर्ष 2.5 लाख छात्र दिल्ली में 12वीं पास करते हैं जिनमें से 1.25 लाख छात्र ही कॉलेजों में दाखिला लेते हैं। बाकी छात्र रोजगार की तलाश में पढ़ाई छोड़ देते हैं। दिल्ली सरकार ऐसे छात्रों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में कौशल विकास केंद्र शुरू करना चाहती है। दिल्ली सरकार के अधीन आने वाली तकरीबन 1200 स्कूलों में से 700 स्कूल दो पालियों में चलती हैं। बाकी पांच सौ स्कूल सिर्फ एक पाली में चलती है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.