राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में आईआईटी बॉम्बे देगा नि:शुल्क ट्रेनिंग

भीलवाड़ा (राजस्थान) : प्रदेश के 104 सरकारी कॉलेजों में आईआईटी बॉम्बे की ओर से सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग दी जाएगी। यह पूरी तरह नि:शुल्क होगी। इससे छात्रों में कंप्यूटर दक्षता बढ़ेगी वहीं कौशल विकास हो सकेगा।

यह पहली बार है जब सरकारी कॉलेज के छात्रों को विशेषज्ञ सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग दी जा रही है। अब तक कुछ यूनिवर्सिटी में बेसिक कंप्यूटर कोर्स ही अनिवार्य किया हुआ है। मानव संसाधन मंत्रालय ने ट्रेनिंग के लिए आईआईटी बॉम्बे से करार किया है। प्रदेश के चयनित 104 सरकारी कॉलेजों में जिले से एमएलवी कॉलेज, सेमुमा गर्ल्स कॉलेज और शाहपुरा कॉलेज शामिल है। चयनित कॉलेज को अपना एक नोडल प्रभारी नियुक्त करना होगा।

नोडल प्रभारी इच्छुक छात्रों की जानकारी जुटाएगा। नोडल प्रभारी कॉलेज छात्रों की जानकारी और ईमेल एड्रेस आईआईटी बोम्बे को भेजा जाएगा। इस तरह कॉलेज के छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके बाद एक निश्चित दिन कॉलेज में छात्रों को ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम होगा। ओरिएंटेशन के तहत छात्रों को सॉफ्टवेयर एजुकेशन की जानकारी दी जाएगी। इस प्रोग्राम में उनके लिए क्या विशेष इसके बारे में बता जाएगा।

ऐसे मिलेगी सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग

आईआईटी बोम्बे की ओर से स्पोकन ट्यूटोरियल का आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। छात्र निर्धारित वेबसाइट पर अपने अकाउंट से कंप्यूटर ऑपरेशन से लेकर सॉफ्टवेयर एजूकेशन ले सकेगा। इसके तहत लिबरे ऑफिस, फायर फॉक्स, लिनक्स, सी लेंग्वेज, सी प्लस प्लस समेत 37 अन्य सॉफ्टवेयर सिखाएं जाएंगे। कॉलेज के छात्रों को प्रोग्राम के बाद आईआईटी बॉम्बे की ओर से सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। इससे पहले उन्हें ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। यह टेस्ट आईआईटी बॉम्बे ऑनलाइन लेगा। उत्तीर्ण छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

कौशल विकास को बढ़ावा देना है मकसद

इस प्रोग्राम की प्रभारी निधि सोमानी का कहना है कि सरकारी कॉलेज में कंप्यूटर एजुकेशन मुश्किल से मिल पाती है ऐसे में सॉफ्टवेयर एजुकेशन की बात करना तो बेमानी है। इसको देखते हुए प्रदेश के 104 सरकारी कॉलेज में छात्रों को निशुल्क ऑनलाइन सॉफ्टवेयर एजुकेशन दी जाएगी। इसका मकसद छात्रों को कंप्यूटर के लिए जागरूक करने के साथ ही कौशल विकास करना है। इसके अलावा रोजगार के लिए छात्रों को अपडेट करना है ताकि उन्हें इंडस्ट्री के अनुसार तैयार किया जा सके।

एक लाख स्टूडेंट को मिल चुकी है ट्रेनिंग

प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में आईआईटी बॉम्बे एक लाख स्टूडेंट्स को ऑनलाइन ट्रेनिंग दे चुका है। लेकिन इससे पहले स्कूल और निजी इंस्टीट्यूट के छात्रों को दी गई है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.