20 हजार से अधिक पंजीकरण, 3600 को रोजगार : रोजगार मेले की अपार सफलता को देखते हुए अब अन्य जिलों में होगा आयोजन

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) : केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा है कि केन्द्र सरकार प्रदेश के एक लाख युवाओं को रोजगार का अवसर देगा। ये रोजगार अगले एक महीने में दिए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश के जिलों में रोजगार मेला आयोजित किए जाएंगे। इसमें, युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दिलाई जाएगी।

केन्द्रीय राज्य मंत्री मंगलवार को राजधानी के कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज के मैदान में आयोजित रोजगार मेला में बोल रहे थे। राष्ट्रीय कौशल विकास मंत्रालय और नेशनल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से इसका आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि वाराणसी में इस तरह के मेले का सफल आयोजन किया जा चुका है।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कहा कि वर्तमान में कई लाख स्किल ड्राइवरों की जरूरत है जो गाड़ी चलाने के साथ ही यात्रियों से अंग्रेजी में बातचीत कर सके और कार्ड से अपना भुगतान ले सकें। लेकिन ऐसे स्किल ड्राइवरों की कमी है। इसको देखते हुए जल्द ही देश के कई हिस्सों में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा। इसमें युवाओं को ड्राइविंग ट्रेनिंग देने के साथ ही उनके स्किल को बेहतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हैवी व्हीकल चलाने के लिए दूसरे देशों

से लोग आते हैं। ऐसे में ट्रेनिंग सेंटर में हैवी व्हीकल चलाने की भी ट्रेनिंग व लाइसेंस दिलाया जाएगा।

चपरासी की नौकरी के लिए पीएचडी वालों का आवेदन

केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री ने कहा कि, कुछ समय पहले यूपी में चपरासी के लिए आवेदन मांगे गए थे। तब कई पीएचडी धारकों ने भी आवेदन किया था। इससे जाहिर होता है कि बेरोजगारी कितनी बड़ी संख्या में है। लेकिन, अब लोगों को शिक्षा के साथ 10 से 12 हफ्तों की ट्रेनिंग करके योग्यता के अनुसार रोजगार का अवसर मिल रहा है। कार्यक्रम में भाजपा नेता महेन्द्र सिंह, नीरज बोरा, एनएसडीसी के निदेशक बीके सिद्दर समेत बड़ी संख्या में नैकरी पाने वाले अभ्यर्थी मौजूद रहे।

3600 को मिला रोजगार

राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन पार्टनरशिप हेड जयकांत सिंह ने बताया कि विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए अब तक 20 हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। इसमें से कंपनियों ने 36 सौ लोगों को विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए शार्ट लिस्ट किया है। शार्ट लिस्ट किए गए लोगों को कंपनियां ऑफर लेटर भी दे रही हैँ। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोग अभी भी साक्षात्कार नहीं दे पाए हैं। इनका साक्षात्कार बुधवार को होगा। दूसरे दिन 110 कंपनियों ने रोजगार मेला में हिस्सा लिया।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.