कांकेर: मनरेगा योजना के लाइफ प्रोजेक्ट हजारों मनरेगा मजदूरों के जीवन जीने के स्टाइल में बदलाव लाएगी। 100 दिन काम पूरा करने वाले मजदूर या उसके परिवार के किसी भी सदस्य को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जाएगा। इन मजदूरों को आधुनिकता से जुड़े 26 ट्रेडों का काम सिखाया जाएगा। जिले में करीब डेढ़ लाख मनरेगा मजदूरों का पंजीयन है, इन मजदूरों में 100 दिन मजदूरों करने वाले मजदूरों या उसके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने केन्द्र सरकार ने लाइफ प्रोजेक्ट की शुरूआत की है। जिसका सीधा फायदा मजदूर या उसके घर के किसी भी सदस्य को मिलेगा। मनरेगा लाइफ प्रोजेक्ट की शुरूआत कांकेर जिले में हो गई है।
मनरेगा योजना के लाइफ प्रोजेक्ट के लिए चयनित मनरेगा मजदूरों या परिवार के किसी भी सदस्य को 26 क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें एकाउटिंग, ब्यूटी पार्लर, सिंलाई, बैंकिग व एकाउंटिंग, कम्यूटर व टेली, कम्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किग, मशरूम की खेती, मोबाइल रिपेयरिंग, मोटर रिपेयरिंग, मोटर ड्राइविंग, उन्नत कृषि, वायरिंग, फास्ट फूड मेंकिग, नर्सिंग कोर्स, अगरबत्ती व मोमबत्ती, डिटरजेंट, वर्मी कम्पोस्टिंग, मुर्गीपालन, शुकर पालन, मछलीपालन, लाख उत्पादन, बकरी पालन, बदखपालन ट्रेड शामिल हैं। आरसीटी गोविन्दपुर, आजीविका मिशन, पशुधन विकास विभाग, दीनदयाल कौशल विकास योजना, कृषि विज्ञान केन्द्र सिंगारभाट द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इच्छुक सदस्य ग्राम पंचायत रोजगार एवं संबंधित जनपद पंचायतों से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे हितग्राही जिनके यहां मुर्गी शेड़, बकरी शेड, शुकर शेड, डबरी निर्माण हुआ है वे भी प्रशिक्षण के लिए संपर्क कर सकते हैं।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.