शिक्षकों के कौशल विकास के लिए कसी कमर, एनआइटीटीटीआर देगा एकेटीयू के शिक्षकों को प्रशिक्षण

नोएडा : डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने संबद्ध कालेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के कौशल विकास के लिए कमर कस ली है। अब विवि से संबद्ध कालेज के शिक्षकों को कोलकाता के एनआइटीटीटीआर (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च) के विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे। इसके लिए हाल ही में एकेटीयू ने एनआइटीटीटीआर के साथ एक एमओयू किया है।

एकेटीयू और एनआइटीटीटीआर के बीच हुआ एमओयू अगले पांच सालों तक मान्य रहेगा। इस एमओयू के तहत  एनआइटीटीटीआर एकेटीयू में ट्रेनिंग नीड एनालिसिस करके इस बात का पता लगाएगा कि अध्यापकों को किस तरह के कौशल की आवश्यकता है। इस गैप का पता लगाने के बाद एनआइटीटीटीआर अध्यापकों के लिए शॉर्ट टर्म नीड बेस्ड संयुक्त ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करेगा। इसमें शिक्षकों को विभिन्न विषयों की बारीकियों से रूबरू कराया जाएगा और उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूसरी तरफ इस एमओयू के बाद अब विवि से संबद्ध कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र अब एनआइटीटीटीआर की लाइब्रेरी का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। एनआइटीटीटीआर एकेटीयू को रिसोर्स मैटेरियल एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम से संबंधित स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध कराएगा। वहीं छात्रों को एजुकेशन टेक्नोलॉजी एवं एजुकेशन मैनेजमेंट के क्षेत्र में संयुक्त शोध का अवसर भी मिलेगा। विवि के अधिकारियों के अनुसार नवोन्मेष के इस दौर में अध्यापकों का कौशल विकास एक अहम कड़ी है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह एमओयू किया गया है। इससे शिक्षक व छात्र दोनों को फायदा मिलेगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.