हाईटेक होगा मोदी ग्राम, खुलेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर भी

सुपौल (बिहार) : मोदी ग्राम को सुसज्जित एवं सुव्यवस्थित करने को लेकर छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू एवं विधान पार्षद नूतन सिंह के द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास शनिवार को मोदी जी 67वें जन्मदिवस के अवसर पर किया गया। सर्वप्रथम सास्कृतिक मंच, सामुदायिक भवन, विवाह भवन, जिमखाना की नींव रखी गई। उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते विधायक श्री बबलू ने कहा कि 331 परिवारों का यह गांव एक मॉडल गांव होगा। जहां हर तरह की सुविधाएं लोगों का उपलब्ध होगी।

स्वच्छ एवं सुन्दर गांव के लिए प्रत्येक परिवार को शौचालय दिये जाएंगे। साथ ही गाव को हाईटेक करने की बातें भी कही। कहा कि स्किल डेवलपमेंट सेंटर भी खोला जायेगा जिससे यहां के युवक एवं किसान प्रशिक्षण लेकर साधारण मजदूरी से कई गुणा अधिक मजदूरी वाले कार्य प्राप्त कर सकते हैं। जिससे इस गांव का कायाकल्प हो सकता है। उक्त गांव में किये गये शिलान्यास कार्य को एक वर्ष के अन्दर पूरा करने का वादा करते हुए अस्पताल बनवाने तथा प्राथमिक विद्यालय को अपग्रेड करने की बातें भी कही। वहीं पार्षद नूतन सिंह ने बसंतपुर प्रखण्ड के भीमनगर पंचायत के इस पिछड़े गांव को मोदी ग्राम नामकरण किये जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपने पार्षद मद से भी इस गांव के उत्थान के लिए प्रयास किये जाने की घोषणा की। महिलाओं के बीच चप्पल का वितरण भी किया।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.