कौशल विकास केन्द्र में पुलिस की छापामारी, दो गिरफ्तार

बेगूसराय ( बिहार ) : रतनपुर ओपी क्षेत्र के जीडी कॉलेज के पीछे मंगलवार को पुलिस ने प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र में छापेमारी की। इस दौरान केन्द्र के संचालक समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस की छापेमारी से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। नगर थानाध्यक्ष मो. अली साबरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की उक्त केन्द्र पर बेरोजगारों से पंचायत को- ऑडिनेटर व प्रखंड को-आडिनेटर की बहाली के नाम पर आवेदन लिए जा रहे हैं।

जबकि, प्रधानमंद्धी कौशल विकास केन्द्र के नाम से सरकार की ओर से कोई भी केन्द्र बेगूसराय जिले में संचालित नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक फार्म पर आवेदकों से 200 रुपए लिए जाते थे। पंचायत को-ऑडिनेटर मैट्रिक पास युवकों को 10 हजार रुपए व इंटर पास युवकों से ब्लॉक को-आडिनेटर के नाम पर 15 हजार रुपए मानदेय देने की बात संचालक के द्वारा कही जा रही थी।

उन्होंने बताया कि केन्द्र के संचालक पोखरिया निवासी आरपी झा के पुत्र गोपाल कुमार झा व विष्णुपुर निवासी बलराम दास के पुत्र अनिमेश से गहन पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त केन्द्र से करीब 800 फार्म, कुर्सी, टेबल, कम्प्यूटर का यूपीएस सहित अन्य सामान जब्त किया गया है। इस संबंध में प्रभारी एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर उक्त केन्द्र में छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि कौशल विकास केन्द्र के नाम पर संचालक की ओर से ठगी की जा रही थी। छापेमारी टीम में रतनपुर ओपीध्यक्ष अमित कुमार आदि शामिल थे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.