पटना : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत अगले दो महीने में राज्य के हर जिले में केंद्र कौशल विकास केंद्र खोलेगा। अभी सूबे के चार केंद्र शुरू हुआ है. एक केंद्र में 540 युवक व युवतियां कौशल विकास का प्रशिक्षण ले रही है।
पिछले साल राज्य के हर लोकसभा क्षेत्र में एक सेंटर काम कर रहा था। इन केंद्रों पर सभी को मुफ्त में प्रशिक्षण मिलेगा। कौशल विकास पर जो खर्च आयेगा वह केंद्र सरकार वहन करेगी। एक सेंटर के लिए आठ से दस हजार वर्ग फीट जगह की जररत होती है। अगर किसी जिले में अधिक सेंटर की जरूरत महसूस होगी तो वहां अधिक सेंटर भी खुल सकता है। आने वाले समय में इसका विस्तार होगा और कलस्टर में कौशल विकास केंद्र खुलेगा।
कौशल विकास के लिए खुलने वाले इन केंद्रों का उदेश्य है लोगों का प्रतिभा को निखारना तथा उसे रोजगार परख बनाना। केंद्र न सिर्फ कौशल विकास करेगा बल्कि उनके प्लेसमेंट की चिंता करेगा। जो स्वरोजगार करना चाहेंगे उन्हें स्वरोजगार करने में मदद किया जायेगा। जो सेंटर चल रहे है या आनेवाले महीनों में खुलने वाले हैं वह पीपीपी मोड पर होगा।
कौशल विकास केंद्र की माॅनीटरिंग नेशनल स्किल डेवलेपमेंट काॅरपोरेशन करेगा। इस संबंध में नेशनल स्किल डेवलपमेंट काॅरपोरेशन की प्रतिनिधि भावना वर्मा ने बताया कि जिले में संभावना को देखते हुए भी कोर्स चलाया जायेगा। कौशल विकास के लिए पांच हजार से अधिक कोर्स हैं। हरेक सेंटर में टीओटी से प्रशिक्षित ट्रेनर है। पटना में पाटलिपुत्र काॅलोनी में ओरेन एडिकेट प्रा. लि.के द्वारा कौशल विकास का सेंटर संचालित हो रहा है। कौशल विकास का नया कंसेप्ट है, इसलिए शुरू में थोड़ी परेशानी होती है। युवकों का रुझान हार्ड ट्रेड, इलेक्ट्राॅनिक्स, रिटेल, इलेक्ट्रिक आदि ट्रेड में है। युवतियों के रुझान वाले ट्रेडों में ब्यूटिशियन, अपरैल, रिटेल, हास्पीटीलिटी, हेल्थकेयर आदि प्रमुख हैं।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.