कौशल प्रशिक्षण प्राप्त स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को बैंकों से मुद्रा लोन दिलवाने के निर्देश

चित्तौड़गढ़ : राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, आजीविका समन्वय समिति तथा आवास एवं शहरी आजीविका मिशन क्रियान्वयन के प्रबंधन के लिए जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में हुई। बैठक में कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि नगरपरिषद एनयूएलएम में कौशल प्रशिक्षण के लिए आशार्थियों का चयन कर प्रशिक्षण के लिए राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम को भिजवाए। प्रशिक्षण के बाद उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बैंक से मुद्रा लोन उपलब्ध कराए। जिला समन्वयक ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक शाखा के प्रशिक्षणार्थियों को सरकारी कार्यालयों में कार्य का मौका मिले। इसके लिए कलेक्टर ने निगम के जिला समन्वयक को कहा कि वे जिला स्तरीय अधिकारियों को पत्र लिखें। स्किल आइकन का प्रतिमाह चयन करें। निगम की ओर से बताया गया कि जिले में संचालित चार कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से वर्तमान में 129 छात्रों को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में कुल 5142 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की मासिक रिव्यू बैठक में नंदवई क्लस्टर के सीएलएफ दौलतपुरा क्लस्टर के नीलंकठ सीएलएफ की महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया। महिलाओं ने बताया कि ग्रामीण राजीविका स्वयं सहायता समूह महिलाओं को 500 पैकेट नैपकिन के विक्रय किए, जिससे महिलाओं को प्रति पैकेट पांच रुपए लाभ मिला है। डूंगरपुर में सोलर लैंप उत्पादन संबंधी प्रक्रिया देखकर लौटीं बेगूं ब्लॉक के तीन सीएलएफ की 13 महिलाओं ने बताया कि वे सोलर लैंप उत्पादन की इच्छुक हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.