गत 04 वर्षों में प्रदेश सरकार ने व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में आशातीत सफलता प्राप्त की है- महबूब अली

उत्तर प्रदेश :  “भगवान विश्वकर्मा ने भगवान श्री कृष्ण जी द्वारा प्रतिपादित निष्काम कर्म के दर्शन को श्रम, शिल्प एवं तकनीकी कौशल से जोड़ते हुए सम्पूर्ण विश्व का सफल निर्माण किया है।”

यह उद्गार भगवान विश्वकर्मा जयन्ती की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री महबूब अली ने व्यक्त किया। उन्होने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी सम्पूर्ण सृष्टि के सृजन देव हैं तथा युग-युगान्तर से कर्मजीवी समाज के प्रेरक देवता हैं। श्रमिक, शिल्पी एवं तकनीकी एवं कौशल विकास के क्षेत्र में जुड़े समस्त जन भगवान विश्वकर्मा जी की जयन्ती को अति उत्साह से पर्व के रूप में मनाते हैं। यह एक ऐसा पर्व है, जब देश के समस्त औद्योगिक अधिष्ठानों एवं प्रतिष्ठानों में श्रम की पूजा की जाती है तथा इस अवसर पर सर्वधर्म समभाव के दर्शन भी होते हैं।

अपने बधाई संदेश में श्री अली ने कहा कि उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में कुशल कामगारों एवं श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उद्योगों के लिए प्रशिक्षित एवं कुशल कारीगर मुख्य रूप से व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अधीन संचालित आई0टी0आई एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा उपलब्ध कराये जाते हैं। गत 04 वर्षों में प्रदेश सरकार वे व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में आशातीत सफलता प्राप्त की है। इस दौरान 84 नये राजकीय आई0टी0आई0 खोले गये हैं तथा पूर्व से संचालित राजकीय आई0टी0आई0 में प्रशिक्षण सीटों की वृद्धि की गयी है, जिससे न केवल प्रदेश के समस्त राजकीय आई0टी0आई0 में कुल 60 हजार प्रशिक्षण सीटों की वृद्धि हुयी है, बल्कि युवा शक्ति को आधुनिक तकनीकी के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिला है और उनके लिये रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।

श्री अली ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रदेश कौशल विकास मिशन के माध्यम से 2.83 लाख युवक-युवतियों को प्रशिक्षित कराया गया है एवं लगभग 30 हजार व्यक्तियों को रोजगार प्रदान कराया गया है। प्रदेश की औद्योगिक एवं प्रोत्साहन नीति के अन्र्तगत विभिन्न वर्गों के लाभार्थियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु सहायता प्रदान करायी गयी है।

व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री महबूब अली ने ‘‘विश्वकर्मा जयन्ती‘‘ के शुभ एवं पावन अवसर पर विभिन्न कारखानों एवं उद्योगों एवं निर्माण क्षेत्रों में कार्यरत सभी कारीगरों, कामगारों, श्रमिकों तथा उनहे प्रशिक्षित कर कुशल बनाने वाले अनुदेशकों, शिक्षकों के साथ-साथ प्रशिक्षण प्रदाताओं, संस्थानों के संचालकों को सुख-समृद्धि, उनके विकास की हार्दिक शुभकामनायें दी। उन्होने कहा कि मैं आशा करता हूं कि प्रदेश के विकास में आपका अपार योगदान एवं सहयोग हमें पूर्ववत प्राप्त होता रहेगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.