हर्बल औषधियों को बढ़ावा और युवाओं को रोजगार देने के लिए कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कौशल विकास योजना को आगे बढ़ाने के मकसद से सीएसआईआर-एनबीआरआई (राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान) ने कई सर्टिफिकेशन कोर्स की शुरुआत की है। योजना के तहत संस्थान उन युवाओं को प्रशिक्षित करेगा जो पौधों से जुड़े हर्बल वस्तुओं को विकसित कर समाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें।

एनबीआरआई के सूचना अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि संस्थान हर्बल औषधियों को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत सर्टिफिकेशन कोर्स करवा रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। यह सर्टिफिकेशन कोर्स 25 दिनों का होगा, जिसमें संस्थान के साइंटिस्ट छात्रों को प्रशिक्षित करेंगे।

ये सीख सकेंगे: बॉटेनिकल गार्डन प्रभारी डॉ़ आरएस कटियार ने बताया कि मॉडर्न-गार्डन टेक्निक्स, टेक्निकल प्लांट टिश्यू कल्चर, सोशल हेल्थ मैनेजमेंट सहित अन्य सर्टिफिकेशन कोर्स शामिल किए गए हैं। कोर्स पूरा कर युवाओं को बेहतर पौधा रोपण से लेकर उनसे बनने वाले हर्बल प्रोडक्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्थान से प्रशिक्षण पूरा कर छात्रों को एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

फीस: सर्टिफिकेशन कोर्स में संस्थान ने 10 से 25 हजार रुपये तक फीस निर्धारित की है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.