लखनऊ : राजधानी स्थित जेएनपीजी कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय कौशल भारत रोज़गार मेला में तीन हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा आयोजित कौशल भारत के रोज़गार मेले ने लखनऊ में नौकरी ढूंढने वाले युवाओं को भावी नियोक्ताओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्हें उद्यमिता सहित रोज़गार के अवसरों के बारे में जानने का मौका मिला। मेले ने संगठनों को ऐसा मंच प्रदान किया, जहां नियोक्ताओं को भावी कर्मचारियों से मिलने का मौका मिला।
मेले में हिस्सा लेने वाले अग्रणी कॉरपोरेट्स और सगठनों में बजाज केपिटल, ताज विवांता, एनआईआईटी लिमिटेड, आरोहण माइक्रोफाइनेन्स, भारतीय टेलीमीडिया, मुथुट माइक्रोफिन, जी 4 एस सिक्योरिटीज़, नैचुरल्स, कार्निवाल फिल्म्स शामिल थे। तकरीबन 3000 से अधिक उम्मीदवारों को कस्टमर रिलेशन्स एक्ज़क्टिव, ह्मुमन रिसोर्स-जुनियर एक्ज़क्टिव, ब्यूटी थेरेपिस्ट, मशीन आॅपरेटर और सेल्स एक्ज़क्टिव के जाॅब रोल्स के लिए चुना गया। रोज़गार मेले में कुशल उम्मीदवारों को नियोक्ताओं, एचआर प्रबंधकों, भर्ती अधिकारियों, प्रशिक्षण प्रदाताओं से मिलने का अवसर मिला।
युवाओं के लिए कौषल विकास के महत्व पर बात करते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, ‘‘हम उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एनएसडीसी द्वारा रोज़गार मेलों के आयोजन ने हज़ारो युवाओं को नियोक्ताओं के साथ जोड़ा है। युवाओं को अपनी पसंद की नौकरी पाने के लिए कौशल पर ध्यान देना चाहिए। हम युवाओं को कोशल प्रदान करने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं ताकि वे उचित नौकरी पाकर जीवन में कामयाब हो सकें।’’
इस मौके पर 5000 से अधिक युवाओं को नई पहल ‘‘स्किल साथी’’ के बारे में जानकारी दी गई, उन्होंने कौशल भारत मिशन के तहत विभिन्न कौशल विकास योजनाओं के बारे में बताया गया। स्किल साथी युवाओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं कौशल प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देता है। युवाओं को शुल्क आधारित प्रोग्रामों तथा सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, एप्रेन्टिसशिप के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में बताया गया।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals. Read SKILL REPORTER or Follow SKILLREPORTER on Facebook / Twitter / Linkedin / Google to stay updated with RFP, Tenders, EOI, Jobs, Notifications, Schemes, Projects, News etc. related to Skill Development