वर्ल्ड एजुकेशन समिट में झारखंड को तोहफा, पोलैंड सरकार करेगी शिक्षा के क्षेत्र में निवेश, माइक्रोसॉफ्ट – झारखंड सरकार के बीच स्किल डेवलपमेंट, डाटा सेंटर और आइटी सेक्टर डेवलपमेंट के लिए होंगे तीन एमओयू

रांची : नयी दिल्ली के होटल ली मैरेडियन में शुक्रवार को वर्ल्ड एजुकेशन समिट का उदघाटन सीएम रघुवर दास ने किया। इस मौके पर श्री दास ने कहा कि शिक्षा अच्छी होगी, तभी अर्थव्यवस्था बेहतर होगी।

उन्होंने  निवेशकों से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी  निवेश करें। इस मौके पर पोलैंड के राजदूत थॉमस लुकासा ने कहाकि पोलैंड सरकार झारखंड में  शिक्षा के क्षेत्र में निवेश करना चाहती है। रांची व जमशेदपुर में निवेश की संभावनाओं पर सकारात्मक विचार किया जा रहा है। पोलैंड सरकार जल्द ही इस पर काम शुरू करना चाहती है।

जॉब ऑरिएंटेड एजुकेशन दिलाना चाहती है सरकार

मुख्यमंत्री ने शिक्षण संस्थाओं को राज्य में निजी विश्वविद्यालय खोलने का आमंत्रण देते हुए उनको हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने निवेशकों से कहा कि झारखंड में केवल उद्योग और आइटी में ही नहीं, शिक्षा के क्षेत्र में भी निवेश करें। राज्य के युवाओं को वैश्विक और आर्थिक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाने में हिस्सेदार बने। झारखंड सरकार अच्छे निजी विश्वविद्यालयों को आमंत्रित करना चाहती है। राज्य के नौजवानों को जॉब ऑरिएंटेड एजुकेशन दिलाना चाहती है। झारखंड में एमिटी विश्वविद्यालय की कक्षाएं इसी सत्र से शुरू हो रही हैं. कई अन्य निजी विश्वविद्यालयों ने राज्य में निवेश का अनुरोध किया है. राज्य के माइंस सेक्टर में भी काफी संभावनाएं हैं।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना चुनौती

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने निवेशकों से अगले पांच वर्षों में झारखंड को पूर्वी भारत का नॉलेज हब बनाने में सहयोग मांगा। उन्होंने कहा,  झारखंड सरकार प्रदेश को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नॉलेज हब के रूप में विकसित करना चाहती है।

माइक्रोसॉफ्ट के साथ 19 को होगा एमओयू

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट झारखंड में निवेश करेगी। 19 अगस्त को कोलकाता में माइक्रोसॉफ्ट के साथ एमओयू होगा। माइक्रोसॉफ्ट झारखंड में स्किल डेवलपमेंट, डाटा सेंटर और आइटी सेक्टर डेवलपमेंट के लिए तीन एमओयू करेगी। माइक्रोसॉफ्ट के निदेशक नीरज गिल और मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ हुई बैठक में झारखंड में निवेश पर माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी सहमति दे दी।

सीएम ने डीपीआर बना कर अाइटी विभाग को सौंपने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि 19 अगस्त को कोलकाता में होनेवाले रोड शो में माइक्रोसॉफ्ट के साथ एमओयू होगा। वहीं कम्युनिटी रेडियो के लिए ब्रॉडकास्टिंग इंजीनियरिंग कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड के साथ भी कोलकाता में एमओयू होगा। यह कंपनी झारखंड के विभिन्न जिलों में कम्युनिटी रेडियो प्रणाली का प्रसार करेगी। मुख्यमंत्री के साथ शुक्रवार को नयी दिल्ली के होटल ली मिरेडियन में हुई वन टू वन मीटिंग में इन दोनों कंपनियों ने झारखंड में निवेश पर सहमति जतायी है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.