प्रदेश सरकार ने हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत मांगे आवेदन

चंडीगढ़ :  प्रदेश सरकार ने हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत प्रतिनियुक्ति या अनुबंध के आधार पर विभिन्न पदों के लिए योग्य, अनुभवी और जोशीले युवा गतिशील पेशेवरों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मिशन मुख्यालय में 10 पदों के लिए और क्षेत्रीय स्तर पर सात पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मिशन मुख्यालय के पदों में मिशन निदेशक और कार्यकारी अधिकारी का एक-एक पद, संयुक्त निदेशक के दो पद, उप-निदेशक के चार पद और तकनीकी सलाहकार के दो पद शामिल हैं। इसी प्रकार क्षेत्रीय स्तर पर परियोजना प्रबंधक के सात पद हैं, जिनमें प्रत्येक कौशल रेंज नामत: अम्बाला, रोहतक, गुडग़ांव, हिसार, पानीपत, भिवानी और फरीदाबाद शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें https://skillreporter.com/classifieds/jobs/ जहां से विस्तृत योग्यता, वेतनमान, भर्ती पद्धति और फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।