रांची (झारखंड) : झारखंड सरकार ने राज्य के पांचों विश्वविद्यालय के सौ चयनित कॉलेजों में 51 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है। इसके लिए रांची विश्वविद्यालय समेत कोल्हान विवि, नीलांबर पीतांबर विवि, सिदो-कान्हू विवि व विनोबा भावे विवि से संबद्ध काॅलेजों का चयन किया जायेगा। सरकार के उच्चतर और तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से अगले चार वर्षों में यह प्रशिक्षण दिये जाने का कार्यक्रम तय किया गया है। पहले वर्ष (2017-18) में दो विश्वविद्यालयों के 40 कॉलेजों में सर्टिफिकेट इन मैनेजमेंट एंड सॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण दिया जायेगा। दूसरे वर्ष से लेकर चौथे वर्ष तक इसमें सभी विश्वविद्यालयों को शामिल कर लिया जायेगा।
दूसरे वर्ष 14 हजार तथा तीसरे व चौथे वर्ष में 17-17 हजार विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा। सरकार की तरफ से इसके लिए योग्य एजेंसियों का चयन भी किया जा रहा है, जो राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन के सेक्टर काउंसिल से संबद्ध हैं। जानकारी के अनुसार 34 हजार विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट इन मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी जायेगी। वहीं 17 हजार को सर्टिफिकेट इन डोमेन कोर्स का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इंजीनियरिंग और डिग्री कॉलेज के छात्रों को मिलेगा प्रशिक्षण
राज्य सरकार की ओर से इंजीनियरिंग और सामान्य डिग्री कोर्स के छात्रों का चयन कौशल विकास के लिए किया जायेगा। इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों के लिए सर्टिफिकेट इन मैनेजमेंट का प्रशिक्षण देने का फैसला लिया है। इंजीनियरिंग के छात्रों को उद्यमशिलता, कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट, आइटी सिस्टम का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। सामान्य डिग्री कॉलेजों के छात्रों को सॉफ्ट स्किल, ट्रेवल मैनेजमेंट, वित्तीय प्रबंधन, सर्विस मैनेजमेंट, आइटी सपोर्ट, बिजनेस प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। दो सौ घंटे के प्रशिक्षण के लिए सरकार की तरफ से एजेंसी को तय शुल्क का भुगतान किया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद युवक-युवतियों को नियोजन दिलाने में भी एजेंसियों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
कौन-कौन से विद्याओं में मिलेगी ट्रेनिंग
सरकार की ओर से प्रशिक्षण के लिए कृषि, एपारेल, ऑटोमोटिव इंडस्ट्री, ब्यूटी एंड वेलनेस, कैपिटल गुड्स, वित्तीय प्रबंधन, इलेक्ट्रॉनिक्स, केमिकल आतिथ्य प्रबंधन, कैपिटल मार्केट, बैंकिंग और फाइनांसियल सेवाएं, लाइफ साइंस, सिक्यूरिटी सेवाएं, स्पोर्ट्स, टेलीकाॅम, रिटेल, कंस्ट्रक्शन, हेल्थ केयर, हैंडिक्राफ्ट्स, माइनिंग, ऊर्जा के क्षेत्र समेत 40 सेक्टरों का चयन किया गया है। इन्हीं सेक्टरों में चयनित विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जायेगी।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.