रांची : राज्य के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में अब व्यावसायिक सीटों के लिए युवक-युवतियां नहीं मिल रहे हैं | 2016-17-18 बैच के लिए 27 सरकारी आइटीआइ में 4977 बच्चों का एडमिशन लेने का लक्ष्य रखा गया था | इनमें से अब तक 3230 सीटों पर ही नामांकन हो पाया |
1747 सीटें खाली रह गयीं | आइटीआइ ललमटिया में शून्य और आइटीआइ लातेहार में इस सत्र में सिर्फ एक ही एडमिशन हो पाया है |आधा दर्जन से अधिक आइटीआइ में तय सीट के बाबत 50 प्रतिशत भी दाखिला नहीं हो पाया ह | राज्य सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है |
यहां यह बताते चलें कि केंद्र और राज्य सरकार स्किल डेवलपमेंट योजनाओं के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को हुनरमंद बनाने का कार्यक्रम भी चला रही है | पर इसका लाभ आम बच्चों तक नहीं पहुंच पा रहा है | किसी भी आइटीआइ की तय सीटें भी भर नहीं पायी हैं केंद्र सरकार ने अब सभी उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों में नया आइटीआइ खोलने का निर्देश दिया है | राज्य सरकार की तरफ से ही निर्मित 32 नये आइटीआइ बन कर तैयार हैं | इस सत्र से नये आइटीआइ में पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनायी गयी है | अब सरकार के समक्ष यह चुनौती है कि कैसे खाली रह गयी सीटों को भरा जाये और नये आइटीआइ में भी बच्चों का एडमिशन सुनिश्चित हो सके |
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.