सिंगापुर और जर्मनी की तर्ज पर होगा आई.टी.आई. का विकास ताकि ITI पास युवाओं को मिल पाए विदेश में नौकरी : गोयल

फरीदाबाद : हरियाणा के आई.टी.आई.पास युवा विदेशों में भी नौकरी करेंगे और प्रदेश की आई.टी.आई. का विकास सिंगापुर और जर्मनी की तर्ज पर होगा। ये विचार हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सैक्टर-18ए के सरकारी आई.टी.आई. परिसर में रोजगार मेले का उद्घाटन करते वक्त व्यक्त किए। 2 दिन के इस रोजगार मेले में फरीदाबाद,दिल्ली, गुड़गांव और मानेसर की 26 कंपनियां शिरकत कर रही हैं जो साक्षात्कार के आधार पर युवाओं को नौकरी देंगी।

रोजगार मेले के पहले दिन युवाओं की भारी भीड़ देखने को मिली और 2 दिन में 1500 युवाओं के रजिस्ट्रेशन की उम्मीद है जिनमें से हजार से ज्यादा युवाओं को इलैक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कम्यूटर्स, हेल्पर और अन्य कई क्षेत्रों मे नौकरी मिलने का अनुमान है। इस मौके पर विपुल गोयल ने रजिस्ट्रेशन और इंटरव्यू देने आए छात्रों को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी।

विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश में 22 आई.टी.आई. को मॉडर्न आई.टी.आई. में तब्दील किया जा रहा है। इनका विकास सिंगापुर और जर्मनी की तर्ज पर होगा । उन्होंने कहा कि आई.टी.आई. में प्रशिक्षण देने वाले अध्यापकों को विदेशों में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी के तहत आई.टी.आई.पास युवाओं के लिए तकनीकी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स भी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आई.टी.आई. में शिक्षा और प्रशिक्षण को इतना अपग्रेड किया जाएगा कि यहां से निकलने वाले युवाओं को विदेशों में भी नौकरी मिल पाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा को रोजगार परक बनाने के लिए हरियाणा सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने रोजगार मेले में शिरकत कर रही कंपनियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रशिक्षित और हुनरमंद युवाओं को मौका देने के लिए सभी कंपनियों को ऐसे रोजगार मेलों में शिरकत करनी चाहिए। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, पार्षद नरेश नंबरदार, सुभाष आहूजा ,अशोक, विजय शर्मा के अलावा कई लोग उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश से आई.टी.आई. पास युवाओं के लिए ढेरों अवसर आएंगे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.